बाजार वाली धूपबत्ती व अगरबत्ती के नुकसान और धेनूवान धूपबत्ती के फायदे
बाजार मे जो धूपबत्ती आती हैं उनमे भरपूर मात्रा मे कैमिकल होता है जो हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक है। बाजार वाली धूपबत्ती या अगरबत्ती की खूशबू भी DP और PAH कैमिकल की होती है जो सुंगध तो देती हैं लेकिन ये दोनों हानिकारक कैमिकल वातावरण मे छोड़ देती हैं। और अगरबत्ती मे तो बांस की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है और हमारे शास्त्रों मे बांस को जलाना बहुत हानिकारक बताया है क्योंकि बांस को जलाने से लेड-आक्साइड बनता है जो श्वास के माध्यम से हमारे शरीर मे चला जाता है तथा कैंसर और मानसिक बिमारियों का कारण बनता है।
लेकिन धेनूवान धूपबत्ती मे सभी आयुर्वेदिक जड़ीबुटीयां मिलाई जाती हैं जिनकी खुशबू से आपका पूरा घर – आंगन महक उठता है। घर मे आक्सीजन का स्तर बढ़ता है। परिवार के सदस्यों पर खासकर बच्चों पर सकारात्मक उर्जा का प्रभाव व दिमाग की सोचने की शक्ति बढ़ती है। इस धूपबत्ती मे जटामासी, नागरमौथा, हवन सामग्री, गूगल, लौहबाण, गाय का घी, कपूर, कपूर कचरी, गाय के गोबर का पाऊडर, देवदार लकड़ी का पाऊडर आदि सब मिलाया जाता है। इस धूपबत्ती को लगाने से घर मे हवन करने के जैसी खूशबू आएगी। जिसकी महक आपके पड़ोसी के घर तक जाएगी और पड़ोसी आपसे पूछेगा कि आपने हवन करवा लिया और हमें बुलाया भी नहीं धेनूवान धूपबत्ती के धुएं से पर्यावरण मे फैले रोगाणु भी नष्ट हो जाते हैं।
Welcome to Dhenuwan Organic store!
Reviews
There are no reviews yet.